मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट का तीसरा राष्ट्रीय महाधिवेशन: एम एल टी यंस कॉन 2025
मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मा. नरेंद्र शिवाजी पटेल मौजूद रहेंगे
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश, जॉइंट फोरम ऑफ़ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट इंडिया , मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन एवं एकेडिमिक एसोसिएशन ऑफ़ मेडिकल लैब साइंसेज का तत्वाधान में 4 मार्च 2025 मंगलवार को रजत जयंती सभागार पंडित ख़ुशी लाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज ,नेहरू नगर , भोपाल में स्वास्थ्य सेवा में कौशल विकास: भारत के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण का एक स्तंभ के विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (MLTians Con2025 ) का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मा. नरेंद्र शिवाजी पटेल मौजूद रहेंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में म.प्र. पैरामेडिकल कॉउन्सिल के रजिस्ट्रार डॉ. शैलोज जोशी ,आरोग्य भारतीय संस्था के तरफ से श्री मिहिर कुमार जी , राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार से प्रोफेसर डॉ रंजीत सिंह सहित एम्स भोपाल के प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहेंगे
जॉइंट फोरम ऑफ़ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं आयोजन सचिव डॉ संतोष कुमार यादव एवं डॉ शादमा सिद्द्की वैज्ञानिक समिति चेयरपर्सन ने बताया कि इस नेशनल कांफ्रेंस में वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के अन्य प्रदेशों के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी क्षेत्र के वैज्ञानिक , शिक्षक, शोधकर्ता, विद्यार्थी एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे साथ ही इनोवेटिव स्पीकर के रूप में अलग अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे वैज्ञानिक एवं शिक्षक के द्वारा विद्यार्थियों को मेडिकल लैब साइंसेज के क्षेत्र में हो रहे रिसर्च सहित नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी अवगत कराया जायेगा
श्री
विनोद वर्मा ,अध्यक्ष,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वेलफेयर
एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने
मीडिया को सम्बोधित करते
हुए बताया कि हरियाणा , उत्तर
प्रदेश ,कर्नाटक ,दिल्ली ,गुजरात,महाराष्ट्र ,केरल छत्तीसगढ़ ,पंजाब,बिहार, झारखण्ड सहित अन्य राज्यों
कि  एसोसिएशन
के प्रतिनिधि भी शामिल हो
रहे है 
श्री
कमलेश राठौर ,महासचिव एवं श्री दीपक श्रीवास्तव ,चैयरमेन
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वेलफेयर
एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने
सम्बोधित करते हुए कहा
कि इस राष्ट्रीय महाधिवेशन
में मध्य प्रदेश के
विभिन्न जिलों से मेडिकल लैब
टेक्नोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित
भरी संख्य्या  में  पैथ
लैब संचालक भी शामिल होंगे
साथ ही पैथोलॉजी क्षेत्र
में कार्य कर रही कंपनिया
भी शामिल होंगी  जिससे
मेडिकल लैब प्रोफेशनल्स को
नई टेक्नोलॉजी के बारे में
जानकारी प्रदान कि जाएगी
नेशनल
कांफ्रेंस के आयोजन समिति  में
विभिन्न प्रकार कि एसोसिएशन कि  तरफ
से मनोज कुमार, जयचंद
तंवर , श्रीकांत तिवारी ,विनीत दुबे, संजय श्रीवास्तव, जगदीश
दांगी , मोहन सनोडिया ,मोरेश
डेहरिया ,आशीष बरोडे, मार्गदर्शक
अशोक सराफ,दीपक शर्मा
, अतुल श्रीवास्तव, अकबर खान, एवं
पवन वर्मा, दिनेश मालवीय, अनूप शर्मा,डॉ.विकास गौर, डॉ. अश्वनी
भारद्वाज,डॉ. रजनी बागड़ी,
शिप्रा श्रीवास्तव, पिंकी विश्वकर्मा, गोपाल सिंह ,पूजा राय,पूजा
नागोत्रा,राजेश साहू  सहित
विद्यार्थी वॉलंटर के रूप में
कार्य करेंगे   



