शनिवार, 13 सितंबर 2025

नहीं चलेगी मनमानी :कार्पोरेट पैथोलॉजी लैब द्वारा कलेक्शन सेंटर की भूमिका तय हो :मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश

 मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वेलफेयर एसोसिएशन मध्य  प्रदेश  जो कि राष्ट्रीय संगठन जॉइंट फॉर्म ऑफ़ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट इंडिया से सम्बन्धित प्रदेश इकाई के रूप में मध्य्प्रदेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ,लैब संचालको , पैथ लैब कलेक्शन सेंटर्स के हितों के लिए विगत कई वर्षों से कार्य कर रहा है


मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वेलफेयर एसोसिएशन मध्य  प्रदेश ने मांग उठायी है कि जितने भी कॉर्पोरेट पैथोलॉजी लैब है उनके द्वारा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट को पैथ लैब कलेक्शन सेंटर्स दिया जाता है

उनकी महत्वपूर्ण भूमिका सहित उपयोगिता तय कि जाय साथ ही इन मांगों को पूरा किया जाय  

1. कॉर्पोरेट पथ लैब द्वारा दिए गए  पैथ लैब कलेक्शन सेंटर के द्वारा ही  सैंपलस को  कलेक्ट करवाया जाय

(कलेक्शन सेंटर केवल पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा रजिस्टर्ड मेडिकल लैब टेक्नालॉजिस्ट को ही दिया जाय

2.आनलाइन बुकिंग द्वारा सैंपल कलेक्शन एवं रजिस्ट्रेसन केवल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर द्वारा ही करवाया जाए। ( थर्ड  पार्टी द्वारा सैम्पल्स कलेक्शन बंद किया जाए )

3.कलेक्शन सेंटर का डिस्ट्रीब्यूशन करने में संगठन की स्वीकृति अनिवार्य किया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष विनोद वर्मा ने बताया कि  इन सब विषयों पर विरोध करने का मतलब यह है कि  भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार दोनों कॉर्पोरेट  को प्रोत्साहित इसलिए करते हैं कि कार्पोरेट लैबों द्वारा प्रदेश एवं देश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट को रोजगार एवं स्वरोजगार मिले, परन्तु इनके  द्वारा सीधा  आनलाइन के माध्यम से,डॉक्टर से  एवं अस्पताल से सीधा सैंपल कलेक्शन किया जाता है जो कि गलत है

इससे मेडिकल  लैब टेक्नोलॉजिस्ट के अधिकार का हनन किया जा रहा है कार्पोरेट पैथोलॉजी लैब्स द्वारा जो नीति अपनाई जा रही है वो भी गलत है इससे  मेडिकल लैब  टेक्नोलॉजिस्ट बेरोजगार हो रहे हैं। और उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है।

प्रदेश महासचिव कमलेश राठौर ने बताया कि  इस सम्बन्ध में कार्पोरेट पैथोलॉजी लैब्स  के खिलाफ पुरे प्रदेश में आन्दोलन किया जायेगा कि नॉन टेक्निकल को पैथ लैब का सैंपल कलेक्शन सेंटर ना दिया जायक्योंकि नॉन टेक्निकल जीनोने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कि पढ़ाई नहीं की होती है इसलिए उन्हें मेडिकल लेबोरेटरी की जांचों एवं सैम्पल्स ट्रांसपोर्टेशन ,सैंपल प्रिजर्वेशन, या अन्य तथ्यों की जानकारी नहीं होती है ना ही मेडिकल एथिक्स की जानकारी होती है कई बार इन नॉन टेक्निकल के द्वारा सैम्पल्स के साथ लापरवाही बरती जाती है जिससे मरीज की  रिपोर्ट्स गलत आती है जिससे मरीज का सही तरिके से इलाज नहीं हो पाता है

इस सम्बन्ध में मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग को भी अवगत कराया जायेगा कि एक कॉर्पोरेट पैथ लैब के लिए  सैंपल कलेक्शन  सेण्टर खोलने एवं सञ्चालन के सम्बन्ध में गाइडलाइन बनाया जाये  

साथ ही कहा गया कि हमारी मांगों को गंभीरता से पालन करवाया जाय इससे कार्पोरेट पैथालॉजी लैब एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट दोनों का भविष्य बेहतर होगा और संगठन का सहयोग हमेशा बना रहेगा। साथ ही मरीजों कि प्रॉपर डायग्नोसिस होगी एवं स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारु रूप से संचलन किया जा सकेगा

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जे एफ एम एल टी इंडिया संगठन का प्रयास हुआ सफल नेशनल कमीशन,स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने सुझावों को माना

जॉइंट फोरम ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट इंडिया राष्ट्रीय संगठन के लगभग 8000  सदस्यों जो की पुरे भारत की विभिन्न राज्यों द्वारा सितम्बर ...