जॉइंट
फोरम ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी
टेक्नोलॉजिस्ट राष्ट्रीय संगठन  के
पदाधिकारियों  के
नेतृत्व  में
 राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं
परिवार कल्याण संस्थान,भारत सरकार,में
स्थित  नेशनल
कमीशन फॉर अलाइड एंड
हेअल्थ्केयर प्रोफेशन, स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय
,भारत सरकार की चेयरपर्सन, डॉ
यगना उन्मेष शुक्ला एवं सचिव ,श्री
अरविन्द कुमार  के
साथ बैठक I
जिसमें
मेडिकल लेबोरेटरी से सम्बंधित विभिन्न
मुद्दों पर चर्चा  हुई जिसके अंतर्गत  मेडिकल
लैब टेक्नोलॉजिस्ट को बेसिक मेडिकल
लेबोरेटरी का रजिस्ट्रशन उनके
नाम से करने का
आग्रह किया गया इसके
अंतर्गत ही बेसिक मेडिकल
लैब की रिपोर्टस को
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के
हस्ताक्षर से जारी करने
हेतु नियम बनाने जायेगा
और शैक्षणिक
योग्यता प्रोफेशनल्स कौंसिल के द्वारा तय
किया जायेगा I
बैठक
के दौरान राष्ट्रीय महासचिव डॉ संतोष कुमार
यादव ने सभी केंद्र
के स्तर पर बन
रही कौंसिल में देरी होने
का मुद्दा उठाया एवं  सभी
राज्यों में अलाइड हेल्थ
केयर कौंसिल बनाने में देरी कि
वजहों एवं राज्य सरकारों
के द्वारा कि जारी देरी
के सम्बद्ध में चेयरपर्सन के
समक्ष मुद्दे को उठाया साथ
ही उन्होंने कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट के
द्वारा टीचिंग फैकल्टी कि शैक्षणिक योग्यता
यथशीग्र तय करने का
आग्रह करते हुए या
भी जानकरी दी कि मेडिकल
लैब टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा एवं
डिग्री के कोर्स में
आर्ट्स एवं कॉमर्स से
बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एडमिशन वोकेशनल
डिग्री के नाम पर
दिया जा रहा है
जो कि सरासर गलत
किया जा रहा है
ऐसे संस्थनो पर कार्यवही करने
के बात कही  गयी
यह भी बताया गया
कि महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत नेशनल
कौंसिल सेक्रेटराइट में मीटिंग के
दौरान कहा गया कि  आटोमेटिक
एनालाइजर के द्वारा आने
वाली रिपोर्ट्स को लैब तकनीशियन
बिना किसी डॉक्टर के
सिग्नेचर के दे सकता
है साथ ही लैब
टेक्निनिशन उस रिपोर्ट्स 
को हस्ताक्षर करके दे सकता
है और जहां जरुरत
पड़ती है तो काउंटर
सिग्नेचर डॉक्टर कर सकता है
रिपोर्ट्स कि सभी प्रकार
कि जिम्मेदारी लैब तकनीशियन कि
ही होगी 
महाराष्ट्र
राज्य से  आये
अध्यक्ष संदीप ज़ादे ,कोऑर्डिनेटर शिरीष चांडक ,कोषाध्यक्ष  सतीश
नक़शीने सहित पंजाब के
अध्यक्ष रमेश कुमार, महासचिव
मनजिंदर सिंह मान, झारखण्ड
के कोऑर्डिनेटर टिकेश्वर प्रसाद,अध्यक्ष राम निरख ,सचिव
रवि कुमार, उत्तरखंड के अध्यक्ष अखिल
सैनी ,सचिव संजय कुमार,
उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष घनश्याम
कम्बोज, सचिव इक़बाल खान
, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ . राहिब आलम
,दिल्ली के अध्यक्ष संतोष
तिवारी, प्रभारी यदुनाथ मिश्रा ,कोऑर्डिनेटर खेमनाथ, कर्नाटक राज्य से कोषाध्यक्ष 
के . सुरेश , बिहार राज्य से अध्यक्ष भारत
भूषण , वेस्ट बंगाल राज्य से कोऑर्डिनेटर अंकुश
महतो, राहुल, हरियाणा  राज्य
के अध्यक्ष संदीप देशवाल ,राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष जयचंद
तंवर ने  बेसिक
लैब कि रिपोर्ट्स पर
लैब तकनीशियन के हस्ताक्षर के
सम्बन्ध में  उनकी
शैक्षणिक योग्यता तय करने कि
बात रखी  राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष राहिब आलम एवं राष्ट्रीय
सह कोषाध्यक्ष जयचंद तंवर ने बेसिक
लैब में गुणवत्ता के
सम्बन्ध में आग्रह किया
कि बेसिक लैब को एन
ए बी एल के
अंतर्गत लाया जाना चाइये
जिससे लैब कि रिपोर्ट्स
कि गुणवत्ता बढ़ेगी मीटिंग के दौरान ही
मध्य प्रदेश राज्य से आये कमलेश
राठौर ने  पैथ
लैब कलेक्शन सेण्टर के सम्बद्ध में
एक  नियम
बनाने कि बात राखी
गयी साथ ही उन्होंने
चेयरपर्सन को बताया कि
कॉर्पोरेट लैब  द्वारा
पैथ लैब का कलेक्शन
सेण्टर नॉन टेक्निकल व्यक्तियों
को दिया जा रहा
है जो कि गलत
है जो कि मेडिकल
एथिक्स के खिलाफ कार्य
किया जा रहा है
अध्यक्ष
मनोज यादव ने मेडिकल
लैब टेक्नोलॉजिस्ट की समस्याओं को
चेयरपर्सन को बताया कि
भारत के सभी राज्यों
में नॉन टेक्निकल व्यक्तियों
के द्वारा पैथ लैब का
सञ्चालन किया जा रहा
है  जिनका  क्लीनिकल
इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत
रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता
हैऔर ना ही उनके
पास  मेडिकल
लैब टेक्नोलॉजी का डिप्लोमा या
डिग्री होती है जिनकी
वजह से मेडिकल लैब
टेक्नोलॉजिस्ट की छवि खराब
होती है


.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें