नॉन टेक्निकल को पैथ लैब का कलेक्शन सेण्टर खोलने का कोई अधिकार नहीं है :जे एफ एम एल टी इंडिया राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रदेश महासचिव कमलेश राठौर ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले नेशनल कमीशन फॉर अलाइड एन्ड हेअल्थ्केयर की चेयरपर्सन के समक्ष बात रखी
महाराष्ट्र राज्य से अध्यक्ष संदीप ज़ादे ,कोऑर्डिनेटर शिरीष चांडक ,कोषाध्यक्ष सतीश नक़शीने सहित पंजाब के अध्यक्ष रमेश कुमार, महासचिव मनजिंदर सिंह मान, झारखण्ड के कोऑर्डिनेटर टिकेश्वर प्रसाद,अध्यक्ष राम निरख ,सचिव रवि कुमार, उत्तरखंड के अध्यक्ष अखिल सैनी ,सचिव संजय कुमार, उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष घनश्याम कम्बोज, सचिव इक़बाल खान , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ . राहिब आलम ,दिल्ली के अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रभारी यदुनाथ मिश्रा ,कोऑर्डिनेटर खेमनाथ, कर्नाटक राज्य से कोषाध्यक्ष के . सुरेश , बिहार राज्य से अध्यक्ष भारत भूषण , वेस्ट बंगाल राज्य से कोऑर्डिनेटर अंकुश महतो, राहुल, हरियाणा राज्य के अध्यक्ष संदीप देशवाल ,राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष जयचंद तंवर इस बैठक में उपस्थित रहे
सभी प्रदेशो के प्रतिनिधियों ने कॉर्पोरेट पैथ लैब के द्वारा नॉन टेक्निकल व्यक्तियों को कलेक्शन सेण्टर दिए जाने का विरोध किया साथ ही कमीशन से आग्रह किया कि इस सम्बन्ध में नियम बनाये जाये कि सिर्फ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट को ही पैथोलॉजी लैब का कलेक्शन सेंटर खोलने का अधिकार होना चाहिए जैसा कि एक फार्मसिस्ट को ही फार्मेसी शॉप खोलने का अधिकार है






.jpeg)