जॉइंट फोरम ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट इंडिया राष्ट्रीय संगठन के लगभग 8000 सदस्यों जो की पुरे भारत की विभिन्न राज्यों द्वारा सितम्बर 2025 माह में मेडिकल लेबोरेटरी साइंसेज में करिकुलम के सम्बन्ध में सुझाव दिए गए थे
डॉ. संतोष कुमार ,अध्यक्ष ,जे एफ एम एल टी इंडिया राष्ट्रीय संगठन ने बताया कि मेडिकल लेबोरेटरी साइंसेज में करिकुलम के सम्बन्ध में पुरे सम्पूर्ण भारत में वेबिनार के माध्यम से सुझाव मांगे गए
जे एफ एम एल टी इंडिया संगठन के द्वारा दिए गए बहुत से सुझावों को नेशनल कमीशन फॉर अलाइड एन्ड हेल्थ केयर प्रोफेशन, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने माना एवं नया कॉम्पिटेंसी बेस्ड करिकुलम 15 अक्टूबर को जारी किया
लेबोरेटरी कैडर के तहत डिप्लोमा के आधार पर मेडिकल लबोरटरी एसोसिएट्स बनेंगे, डिग्री के आधार पर मेडिकल लबोरटरी टेक्नोलॉजिस्ट ,मास्टर डिग्री मेडिकल लेबोरेटरी साइंसेज के आधार पर टेक्निकल ऑफिसर सहित चीफ टेक्निकल ऑफिसर तक के पदों तक पहुचंगे
शैक्षणिक, टीचिंगकैडर के तहत शैक्षणिक, टीचिंग के पदों को भी निर्धारित किया गया है एवं शैक्षणिक योग्यता भी तय किया गया है जिसमें टुटर/ डेमोंस्ट्रेटर सहित असिस्टेंट प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर ,सीनियर प्रोफेसर, एवं डीन तक के पदों को भी तय किया गया है
रिसर्च एवं डेवलपमेंट कैडर के तहत साइंटिस्ट बी ,साइंटिस्ट सी ,साइंटिस्ट बी ,साइंटिस्ट डी,साइंटिस्ट इ ,साइंटिस्ट एफ ,साइंटिस्ट जी एवं हेड/ डायरेक्टर तक के पदों को भी निर्धारित किया गया है एवं उनकी शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गयी है
हेल्थ केयर इंडस्ट्री के क्षेत्र में भी मेडिकल लेबोरेटरी साइंस के प्रोफेशनल्स के लिए एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट,प्रोडक्ट डेवलपमेंट साइंटिस्ट ,क्वालिटी एंड रेगुलेटरी स्पेशलिस्ट जैस पदों को भी निर्धारित किया गया है
हालाकिं मेडिकल लेबोरेटरी साइंसेज के सिलेबस में कुछ सब्जेट में पढ़ाये जाने वाली यूनिट्स में कुछ कमिया रहा गयी है एवं कुछ विषय छूट गए है जिसे कमीशन जल्द ही ठीक कर लेगा
जे एफ एम एल टी इंडिया संगठन के पदाधिकारियों का बहुत योगदान रहा, राष्ट्रीय मार्गदर्शक रघुनाथ भोगले,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जयचन्द तंवर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश राठौर, राष्ट्रीय चेयरमैन मनोज यादव ,राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत तिवारी ,राष्ट्रीय सह सचिव यदुनाथ मिश्रा, जोनल कोऑर्डिनेटर शिरीष चांडक, जोनल कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा,जोनल कोऑर्डिनेटर टिकेश्वर प्रसाद,
