मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट बेसिक लैब रिपोर्ट्स पर हस्ताक्षर कर सकेंगे कॉउन्सिल बनाएगी नियम साथ ही हरियाणा के कॉउन्सिल का निर्माण किया जायेगा
जॉइंट
फोरम ऑफ़ मेडिकल लबोरटरी
टेक्नोलॉजीस्ट करनाल द्वारा आज 07/12/2025 के द्वारा मेडिकलअब
टेक्नोलॉजीस्ट एवं लैब संचालको
के लिए सी एम
ई सहित मीटिंग का
आयोजन किया गया जिसमे
कार्यक्रम के मुख्य अथिति
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार
यादव द्वारा किया गया एवं
अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन मनोज यादव, विशिष्ट
अतिथि डॉ संदीप देशवाल
एवं जयचंद तंवर द्वारा किया
गया I
(जे एफ एम एल टी इंडिया के पदाधिकारी डॉ. संतोष, मनोज यादव,डॉ. संदीप देशवाल , जयचंद,पवन गुप्ता,लोव पाहुजा, सतीश मल्होत्रा,रवि शर्मा )
इस सी एम ई में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार यादवने भारत सरकार के द्वारा क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत बेसिक लैब का रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई एवं लैब प्रोफेशनलस के रजिस्ट्रेशन, रेगुलेशन, कुरिकलूम के सबंध में कॉउन्सिल के तहत नियमो के बारे में बताया गया
(जे एफ एम एल टी इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष, मनोज यादव, व्याख्यान देते हुए )
मनोज यादव ने संगठन के पिछले कई वर्षो में किये गए कार्यों के बारे में बतायाकि संगठन लगातार मेडिकल लैब प्रोफेशनल्स के हितो के लिए कार्य कर रहा है जिसके अंतर्गत संगठन द्वारा करिकुलम एवं सिलेबस के लिए पुरे भारत से लगभग 8000 मेडिकल लैब प्रोफेशनल्स द्वारा आपत्ति एवं सुझाव दिया गया I
प्रदेश अध्यक्ष संदीप देशवाल ने कहा कि हरियाणा में एलाइड हेल्थ केयर प्रोफेशन के रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन के लिए कॉउन्सिल का गठन किया जाये इसके लिए हरियाणा सरकार से आग्रह किया जायेगा कॉउन्सिल का गठन नहीं होने कि स्थति में आंदोलन कि तरफ जाने को मजबूर हो सकते है I
राष्ट्रीय
कोषाध्यक्ष जयचंद तंवर ने संगठन
विस्तार के सम्बन्ध में
जानकारी प्रदान कि साथ ही
कहा कि अधिक से
अधिक लैब प्रोफेशनलस को
जोड़ा जाय
यदि आपने अभी तक JFMLT के साथ पंजीकरण नहीं कराया है तो पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
👇🏻 Registration Link👇🏻
https://forms.gle/a3obHvJirEMBtAo66
इस सी एम ई
में हरियाणा के आसपास के
जिलों के अध्यक्ष एवं
सचिव सहित सदस्य शामिल
हुए जिसमें कुरक्षेत्र, पानीपत,सोनीपत, यमुनानगर, सिरसा, जींद,पलवल एवं
रेवाड़ी कि उपस्थिती रही I
(हरियाणा कि विभिन्न जिलों से आये जिला अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य)
इस कार्यक्रम का आयोजन करनाल संयोजक विनीत चौधरी, सहसंयोजक पवन गुप्ता जिला अध्यक्ष लव पाहुजा, उपप्रधान अमित बत्रा, जिला सचिव रवि शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सतीश मल्होत्रा, मीडिया संयोजक गौरवद्वारा किया गया और सी एम ई सेराकेम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया

.jpeg)
.jpeg)
